आगरा, दिसम्बर 19 -- वार्ड 98 स्थित विभव नगर पार्क, जो लंबे समय से उपेक्षित अवस्था में पड़ा हुआ था, अब जल्द ही क्षेत्रवासियों के लिए सुकून और मनोरंजन का केंद्र बनेगा। क्षेत्रीय पार्षद सुधीर राठौर के प्रयासों से पार्क के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव नगर निगम द्वारा स्वीकृत कर लिया गया है, जिसके बाद मौके पर विकास कार्य शुरू करा दिए गए हैं। अधिशाषी अभियंता दीपांकर सिंह के अनुसार पार्क के सौंदर्यीकरण पर कुल 9 लाख 91 हजार रुपये की लागत आएगी। इस परियोजना के अंतर्गत पार्क में फुटपाथ निर्माण, बाउंड्री वॉल, हरियाली बढ़ाने के लिए पौधारोपण, बैठने के लिए बेंच, सुरक्षा के लिए रेलिंग समेत अन्य आवश्यक विकास कार्य किए जाएंगे। लंबे समय तक रखरखाव के अभाव में पार्क की स्थिति खराब हो चुकी थी, जिससे स्थानीय लोग इसका उपयोग नहीं कर पा रहे थे। क्षेत्रीय पार्षद सुधीर र...