रिषिकेष, अक्टूबर 10 -- प्रतीतनगर मिलन केंद्र में प्रशासन की ओर से लगाए गए आधार शिविर में पहुंचे लोगों को बिजली गुल होने से निराश होकर लौटना पड़ा। छह सौ से अधिक लोगों के आधार संबंधी कार्य नहीं हो पाए। प्रतीतनगर मिलन केंद्र में तहसील प्रशासन की ओर से 6 से 10 अक्तूबर तक आधार अपडेशन कैम्प लगाया गया। पांच दिवसीय शिविर में 7 अक्तूबर को तूफान से 33 केवी लाइन में फाल्ट आने पूरे दिन बत्ती गुल रही। 10 अक्तूबर को ऊर्जा निगम ने मेंटीनेंस कार्य के लिए आपूर्ति बाधित कर दी। इसके चलते आधार अपडेट नहीं हो सके। स्थानीय निवासी मानवेन्द्र रावत, खुशवीर धनै ने बताया कि कैम्प के बाद भी उनका आधार अपडेशन का काम नहीं हो पाया है। ग्राम प्रधान प्रतीतनगर राजेश जुगलान ने बताया कि कुल 130 लोगों को ही शिविर का लाभ मिल पाया। जबकि लगभग 6 सौ से अधिक लोगों ने आधार अपडेशन के ...