मथुरा, मई 8 -- मथुरा, ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक की खबर मिलते ही सदस्यों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। महिलाओं ने कहा कि जिन आतंकवादियों ने पहलगाम में हिन्दुस्तान की बहन बेटियों की सिंदूर मिटाया था, उसका बदला आज भारतीय सेना ने ले लिया है। अभी आतंक का सफाया पूरी तरह करने की जरूरत है। आतंकियों को तबाह करने का यह सिलसिला अब थमना नहीं चाहिए। विप्रा क्लब की अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने कहा कि इस एयर स्ट्राइक के लिए हम वायु सेना और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हम सभी आभार व्यक्त करते हैं। गर्व है हमको अपनी सेना के जवानों के जज्बे पर।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...