हल्द्वानी, जुलाई 26 -- हल्द्वानी। महाराजा अग्रसेन युवा समिति की आम चुनावी सभा रामपुर रोड स्थित रेस्टोरेंट में आयोजित की गई। अध्यक्ष विपुल अग्रवाल ने सत्र 2023-25 में हुए कार्यों की जानकारी दी, जिसमें मीरा मार्ग स्थित बंद प्याऊ का जीर्णोद्धार, समिति का रजिस्ट्रेशन रिन्यू, बंद बैंक खाता सक्रिय करना, रक्तदान शिविर और सदस्यता अभियान जैसे कार्य प्रमुख रहे। इसके बाद कोषाध्यक्ष लव मित्तल ने दो वर्षों का वित्तीय लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। सभा की देखरेख भगवान सहाय अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, मनोज अग्रवाल और नीरज प्रभात गर्ग ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...