दरभंगा, अगस्त 18 -- दरभंगा। सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने अपने संसदीय कार्यालय पर पहुंचे शिक्षाविद तथा सामाजिक क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखने वाले विपिन पाठक को मिथिला पेंटिंग, पाग, चादर एवं मखाना माला से सम्मानित किया। सांसद ने कहा कि विपिन पाठक ने विभिन्न अवसरों पर समाजसेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सांस्कृतिक विरासत को भी आगे बढ़ाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। धार्मिक कार्यों से भी विपिन पाठक ने समाज में जागृति लाई है। विपिन पाठक ने सांसद का आभार जताते हुए कहा कि दरभंगा के विकास की गति को जिस तरह सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर लगातार आगे बढ़ा रहे हैं, वह कर्मनिष्ठ समाजसेवी ही सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...