पटना, फरवरी 28 -- ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने नेता प्रतिपत्र तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा है कि पूरा विपक्ष विधानसभा चुनाव में 20-25 सीट के अंदर सिमट जाएगा। तेजस्वी यादव जदयू पर कुछ बोलने से पहले अपनी चिंता करें। उन्हें खुद डर है कि उनकी पार्टी टूट जाएगी, इसलिए वह जदयू के खिलाफ टिप्पणी कर रहे हैं। मगर वह जितनी टिप्पणी करते हैं, जदयू उतना मजबूत होता है। अशोक चौधरी शुक्रवार को विधानसभा परिसर में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर हमलोगों के नेता नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे और राज्य मंत्रिमंडल का गठन करेंगे। निशांत कुमार को जिस दिन इच्छा होगी, वह राजनीति में आ जाएंगे। उन्होंने कोई नहीं रोक पाएगा। इसलिए तेजस्वी यादव अपने भाई तेज प्रताप यादव की चिंता करें, ना कि निशांत ...