बगहा, अप्रैल 10 -- नरकटियागंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। केंद्रीय कोयला व खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि विपक्ष के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है। विपक्ष सिर्फ कुर्सी हासिल करने के लिए ही राजनीति करता है। इसी का परिणाम है कि विपक्ष के शासनकाल में देश का समुचित विकास नहीं हुआ। उन्होंने ये बातें बुधवार को नगर के धूमनगर में स्थित एक विवाह भवन में भाजपा के सक्रिय सदस्य कार्यकर्ता सम्मेलन को मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि विपक्ष की तुष्टिकरण की राजनीति के कारण देश को बहुत नुकसान हुआ है। राज्यमंत्री ने कहा कि पसमांदा मुसलमान लंबे समय से उपेक्षित रहे हैं। इन्हें वक्फ में शामिल करने पर विपक्ष को तकलीफ हो रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए रुपए आज शत प्रतिशत लाभुकों को मिल रहे हैं जबकि ...