पटना, जुलाई 9 -- भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. निखिल आनंद ने कहा है कि कांग्रेस-राजद और अन्य पार्टियों के द्वारा बुलाया गया बिहार बंद पूरी तरह फ्लॉप रहा है। बंद की खास बात यह रही कि कन्हैया कुमार को गाड़ी से उतरने पर मजबूर किया गया, जबकि सांसद पप्पू यादव को उस गाड़ी पर नहीं चढ़ने दिया गया, जिस पर तेजस्वी यादव और राहुल गांधी खड़े थे। उन्होंने कहा कि हकीकत है कि बिहार में मतदाता सूची सत्यापन को लेकर कोई भ्रम नहीं है। दुष्प्रचार और हंगामे से साफ ज़ाहिर है की राजद और कांग्रेस अपने फर्जी मतदाताओं का समर्थन खोने वाले हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...