नई दिल्ली, जनवरी 29 -- प्रस्तावित कानून वक्फ बोर्डों को नष्ट कर देगा और इसके कामकाज में सरकार के हस्तक्षेप का रास्ता बना देगा। - असदुद्दीन ओवैसी, एआईएमआईएम प्रमुख 'कोई भी बेईमान वक्फ से संबंधित संपत्तियों के किसी भी हिस्से पर मुकदमा दायर कर सकता है। इसे संशोधित अधिनियम के तहत किसी भी सुरक्षा की मांग करने से रोक सकता है। गौरव गोगोई, कांग्रेस नेता गैर-मुस्लिम सदस्यों को शामिल करने से अराजकता पैदा होगी क्योंकि कल अन्य समुदाय सभी बंदोबस्तों में समानता की मांग कर सकते हैं। - अरविंद सावंत, शिवसेना (यूबीटी) नेता --- भाजपा ने आलोचनाओं को खारिज किया आलोचना को खारिज करते हुए भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा, प्रस्तावित कानून का उद्देश्य वक्फ बोर्डों में पारदर्शिता और जवाबदेही लाना है। उन्होंने दावा किया कि इससे मुस्लिम समुदाय सशक्त होगा।

हिंदी हि...