हरदोई, अक्टूबर 3 -- हरदोई। मेरु गांव के पास से रहस्य में तरीके से लापता पूर्व प्रधान को शहर पुलिस ने 36 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया। उसने विपक्षी को झूठे केस में फंसाने के लिए फर्जी कहानी रची थी। एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि 29 सितंबर को अरवल थानाक्षेत्र के खद्दीपुर निवासी अधिवक्ता शोभित कुमार सिंह ने तहरीर देकर बताया था कि उनके चचेरे भाई यतीश सिंह उर्फ कल्लू निवासी खद्दीपुर गांव के पूर्व प्रधान हैं। वर्तमान में उनकी पत्नी प्रधान हैं। शोभित कुमार ने बताया कि यतीश सिंह उर्फ कल्लू ने बहनोई देवेश सिंह के पास फोन पर बताया कि उन्हें कोतवाली शहर क्षेत्र के मेरु गांव के पास कुछ लोगों ने पकड़ लिया है। गोली मारकर हत्या करने जा रहे हैं। आठ टीमों का गठन किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार के नेतृत्व में सीओ सिटी अंकित मिश्रा, श...