गाजीपुर, जून 2 -- जमानियां। थाना क्षेत्र अंतर्गत चार दिन पहले हुए विनोद बिंद हत्याकांड में फरार चल रहे दूसरे आरोपी को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शिवशंकर निवासी परसडीहा थाना कन्दवा, जनपद चंदौली को पुलिस ने तलाशपुर मोड़ के पास से दबोचा। वह बिहार भागने की फिराक में वाहन की तलाश कर रहा था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार करते हुए बताया कि उसने पुरानी रंजिश के चलते विनोद के सिर पर रॉड से प्रहार कर हत्या की थी। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पल्सर बाइक भी बरामद कर लिया। जिसे वह छिपाकर रखा था। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद सक्षम न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...