मथुरा, जुलाई 14 -- लाड़ली अद्भुत नजारा तेरे बरसाने में, बेसहारों का सहारा तेरे बरसाने में जैसे भजनों से शनिवार को प्रियाकुंज आश्रम भक्ति की हिलोरों में झूम उठा। यहां श्रद्धालु भक्तिरस वर्षा में सराबोर हो गए। चार दिनी गुरु पूर्णिमा महोत्सव के समापन पर ब्रज के विरक्त संत विनोद बाबा के भजनों ने सबको भाव विभोर कर दिया। ब्रह्मांचल पर्वत पर स्थित लाडली महल रंग बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा, वहीं राधारानी मंदिर में भव्य फूल बंगला दर्शन हुए। राधारानी को छप्पनभोग लगाया गया। फूलों की महक से पूरा मंदिर महक रहा था। प्रिया कुंज आश्रम पर चार दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव के समापन में ब्रज के विरक्त संत विनोद बाबा के भजन मेरो मन लग्यौ बरसाने में, मैं तो जपूं राधा राधा नाम, किशोरी इतना तो कीज्यौ जंग जंजाल छुड़ाए वास बरसाना दियो आदि से आश्रम पर श्रद्धालु भक्ति...