मधुबनी, नवम्बर 14 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि।बेनीपट्टी के मतदाताओं ने एक बार फिर विनोद नारायण झा की ताजपोशी कर दी है। वे तीसरी बार यहां से विधायक चुने गये हैं। पार्टी की भीतरघात एवं बागी बने निर्दलीय प्रत्याशियों के बहकावे को मतदाताओं ने सिरे से खारिज कर भारी बहुमत से विजयश्री का माला उन्हे पहना दिया है। श्री झा प्रथम राउंड से ही बढ़त बनाते हुए निकटतम प्रतिद्वंदी पर भारी पड़ते चले गये। श्री झा 2020 के चुनाव में 78862 मत प्राप्त कर कांग्रेस के निकटतम प्रतिद्वंदी भावना झा को 32652 मतों से पराजित किया था। इस बार उन्होने पिछले चुनाव से 8291 अधिक मत लाकर 23932 वोट से विजयी घोषित किये गये। उन्हें 87153 मत मिला जबकि कांग्रेस के प्रतिद्वंदी रहे कांग्रेस के नलिनी रंजन झा को 63221 मत प्राप्त हुआ। इससे पहले 2010 में 31198 मत लाकर निकटतम प्रतिद्वंदी र...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.