अल्मोड़ा, जून 27 -- कैहड़गांव के विनोद नदी पर मोटर पुल के निर्माण की उम्मीद जग गई है। 30 जून को स्याल्दे शिव मंदिर से दो किमी सड़क निर्माण के साथ मोटर पुल के कार्य का शुभारंभ विधायक महेश जीना करेंगे। 14 करोड़ की लागत से लोनिवि पुल का निर्माण करेगी। पुल की स्वीकृति पर नरेश पपनोई, करन मनराल, प्रकाश मनराल, मोहन तिवारी, घनश्याम मेहरा, गंगा सिंह, चन्द्र मणी, कुबेर सिंह, रघुवर सिंह, आनन्द सिंह आदि ने खुशी जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...