धनबाद, जुलाई 24 -- धनबाद। डिग्री कॉलेज जामाडोबा में बुधवार को बैठक कर आजसू छात्र संघ की कॉलेज इकाई का गठन किया गया। विनेश कुमार वर्मा अध्यक्ष और आकाश कुमार मनोनीत किए गए। किशोर झा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बतौर मुख्य अतिथि संघ के प्रदेश महासचिव विशाल महतो मौजूद थे। बैठक में कॉलेज के दर्जनों छात्रों ने आजसू छात्र संघ की सदस्यता ली। छात्रों ने पीने के पानी, ब्लैक बोर्ड व आईडी कार्ड की समस्या उठाई। इसको लेकर प्रतिनिधिमंडल ने प्राचार्य से मिलकर समाधान की मांग की। महासचिव ने समस्याओं का समाधान एक माह में कराने का आश्वासन दिया। बैठक में छात्र नेता विक्की कुमार, सचिन महतो, ओम प्रकाश सिंह, जय कुमार समेत कई छात्र शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...