गुड़गांव, नवम्बर 4 -- गुरुग्राम। सेक्टर-9 के राजकीय कॉलेज में मंगलवार को 20वीं एथलेटिक मीट का समापन धूमधाम से हुआ। दूसरे दिन छात्राओं की 100 मीटर दौड़ में कोमल प्रथम, चिंकी द्वितीय तथा नेहा तीसरे स्थान पर रही। छात्राओं की 200 मीटर दौड़ में कोमल प्रथम, चिंकी द्वितीय तथा ईशा तीसरे स्थान पर रही। छात्रों की 200 मीटर दौड़ में विनीत प्रथम, रोनित द्वितीय तथा विशाल ने तीसरा पुरस्कार हासिल किया। समापन समारोह में डॉ. सत्यमन्यू यादव (रिटा. प्राचार्य)की ओर से विजेता छात्रो को सम्मानित किया गया। दूसरे दिन की प्रतियोगिता में छात्रों की 100 मीटर दौड़ में सिद्धार्थ प्रथम, विनीत द्वितीय तथा रोनित तृतीय स्थान पर रहे। छात्रों की 4 गुणा 100 रिले दौड़ में रोनित की टीम प्रथम, नीरज की टीम द्वितीय तथा विशाल की टीम तीसरे स्थान पर रही। छात्राओं की 4 गुणा 100 रिले दौड़ म...