बहराइच, अक्टूबर 9 -- बहराइच। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में नियंत्रक प्राधिकारी बोर्ड की बैठक हुई। उन्होंने आरबीओ एक्ट 1958 की धारा 15(2) के अन्तर्गत 39 अपीलों की सुनवाई की। इसके अतिरिक्त विशेष अनुमति से अनुमोदन के लिए प्रस्तुत मानचित्र पर अनुमोदन किया गया तथा शासन की ओर से निर्गत भवन निर्माण एवं विकास उपविधि को विनियमित क्षेत्र में लागू करने के लिए अंगीकृत किया गया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट राजेश प्रसाद, टाउन प्लानर अयोध्या विवेक भास्कर, अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...