बागेश्वर, जुलाई 18 -- मां भगवती बदियाकोट से पदयात्रा धामी और सहयोगी शामा बिनायक से लीती पहुंचे। यहां कलश यात्रा के साथ और देवी यंत्र के साथ ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। बिनायक धार में पूजा करते हुए गांव के बीचों बीच मांग भगवती नंदा देवी के परिसर में लेकर गए। उनके सुझाव अनुसार फिर लीती बाजार में लेकर आए। रात्रि विश्राम वहीं किया। दल यहां से लीती रिठकुला से सरयू घाटी के लिए प्रस्थान किया। रिठकुला में भी महिलाओं ने यात्रियों का स्वागत किया। इस मौके पवर महेंद्र सिंह कोरंगा, दलीप कोरंगा, गोविंद सिंह कोरंगा, हयात सिंह, नीमा देवी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...