हाथरस, जुलाई 16 -- विनायक इंटरनेशनल स्कूल,हाथरस के 8 छात्रों ने विभिन्न भार वर्गों में हाथरस के स्पोर्ट्स स्टेडियम में सोमवार को "जिला स्तरीय जूनियर जूडो प्रतियोगिता" में भाग लिया। जिला खेल कार्यालय द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में 70 खिलाड़ियों ने 10 अलग-अलग भार वर्गों में भाग लिया। विद्यालय के छात्र दिव्यांश लवानिया कक्षा 10 ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। अंबर कक्षा 9 के छात्र सिल्वर मेडल, प्रसिद्ध सिंह कक्षा 10 ब्रॉन्ज मेडल,शुभ सिंह कक्षा 9 ब्रॉन्ज मेडल के साथ आर्यन हिंडोल, मनु शंकर,आदित्य बघेल और प्रद्युमन शर्मा ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। चेयरमैन केके चौधरी और समस्त प्रबंधक कमेटी ने स्कूल के जूडो और मार्शल आर्ट्स कोच सलमान खान को उनके कुशल प्रशिक्षण के लिए बधाई दी। विद्यालय की प्रधानाचार्य चारू गुप्ता ने...