रांची, अक्टूबर 30 -- रांची, विशेष संवाददाता। हजारीबाग वन भूमि घोटाला मामले में आरोपी विनय कुमार सिंह की ओर से एसीबी की प्राथमिकी (कांड संख्या 11/2025) को निरस्त करने को लेकर दाखिल याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने एसीबी से जवाब मांगा है। जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत ने एसीबी को 24 नवंबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। सुनवाई के दौरान प्रार्थी की ओर से अदालत को बताया गया कि आरोपी विनय कुमार सिंह के साथ हजारीबाग जेल में अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है और उन्हें हार्डकोर अपराधियों की तरह अंडा सेल में रखा गया है। इस पर कोर्ट ने एसीबी के सीनियर स्टैंडिंग काउंसिल सुमित गाड़ोदिया से स्थिति स्पष्ट करने को कहा। अधिवक्ता गाड़ोदिया ने अदालत को बताया कि कुछ दिनों के लिए विनय कुमार सिंह को अंडा सेल में रखा गया था, लेकिन अब उन्हें...