मऊ, जनवरी 16 -- मऊ, संवाददाता। मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के ओटनी गांव निवासी विनय लाल यादव ने वेटलिफ्टिंग में जिले और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने गाजियाबाद के मोदीनगर में 8 से 14 जनवरी 2026 तक आयोजित खेलो इंडिया नेशनल रैंकिंग के अंतर्गत उत्तर प्रदेश स्टेट वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 79 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक जीता। राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से आए अनुभवी और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया। विनय ने कड़े मुकाबलों के बावजूद अपनी तकनीकी दक्षता और आत्मविश्वास का प्रदर्शन करते हुए यह पदक हासिल किया। विनय लाल यादव की इस सफलता की खबर उनके पैतृक गांव ओटनी और आसपास के क्षेत्र में पहुंचने पर लोगों में खुशी का माहौल देखा गया। क्षेत्र के निवासियों, युवाओं, खेल प्रेमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी और उनक...