सिमडेगा, मई 26 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। पोस्ट ऑफिस में सोमवार को विनय कुमार ने अनुमंडलीय डाक निरीक्षक के पद पर योगदान दिया। योगदान के क्रम में मुख्य रूप से डाक विकास पदाधिकारी शिव शंकर ठाकुर, पोस्टमास्टर विजय चौधरी, आईपीपीबी शाखा प्रबंधक संदीप भगत एवं ग्रामीण डाक सेवक की ओर से अजय वर्मा मुरारी प्रसाद ने बुके देकर स्वागत किया। तत्पश्चात विनय कुमार ने सबों को धन्यवाद देते हुए बैठक की। जिसमें संबंधित सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ टाइम डिपॉजिट से के भी पीएसबीआरडी एवं पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा के बारे में उनके द्वारा विस्तार पूर्वक बताया। बैठक में डाक विभाग में बेहतर काम करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। बैठक में सिमडेगा सबडिवीजन के सभी ग्रामीण डाक सेवक एवं डाकघर के सभी कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...