कोटद्वार, मई 15 -- कण्वाश्रम ग्राम स्वराज्य समिति की नवीन कार्यकारिणी का गठन कर लिया गया है। कार्यकारिणी में विनय किशोर रावत को अध्यक्ष चुना गया है। इस संबध में समिति सदस्यों की कौड़िया स्थित समिति कार्यालय में आयोजित बैठक में पुरानी कार्यकारिणी को भंग करते हुए नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी में अध्यक्ष के अलावा विमल रावत को उपाध्यक्ष, नेत्र सिंह रावत को सचिव,यशपाल सिंह बिष्ट को उप सचिव व शूरवीर खेतवाल को कोषाध्यक्ष चुना गया। राकेश कुमार अग्रवाल डा. वी सी शाह, विजेंद्र नेगी और डा. गीता रावत शाह को सलाहकार मंडल व पूरण सिंह रावत और सुरेंद्र लाल आर्य को समिति संरक्षक पद की जिम्मदारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...