मथुरा, नवम्बर 15 -- मांट। बजरंग दल के संस्थापक एवं हिन्दूवादी नेता विनय कटियार शुक्रवार दोपहर मांट के निकट राधाकृष्ण की महारास स्थली बंसीवट पहुंचे। यहां उन्होंने श्री दामा मन्दिर के दर्शन किए। वहीं बंसीवट पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर जयराम दास महाराज से आध्यत्मिक चर्चा की। उन्होंने कहा कि यहां अभी विकास की काफी गुंजाइश है। इसके लिए वह जल्द मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे। जयराम दास महाराज ने उन्हें बंसीवट की महत्ता बताई कि यहां प्रभु कृष्ण ने महारास किया था एवं कई राक्षसों का वध किया था। उन्होंने कटियार को प्रसाद, रुद्राक्ष की माला व बांसुरी भेंट की। इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद नेता देवेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। कटियार ने कहा कि बंसीवट आकर आत्मिक शांति मिलती है। उन्होंने कहा कि पूरे बृज में कान्हा कि बंसी सुनाई पड़ती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...