रांची, अगस्त 1 -- रांची। बहुचर्चित शराब घोटाले में जेल में बंद प्रिज्म होलोग्राफी कंपनी के प्रबंध निदेशक विधु गुप्ता की जमानत याचिका पर शुक्रवार को एसीबी कोर्ट में आंशिक सुनवाई हुई। आगे की सुनवाई के लिए अदालत ने 11 अगस्त की तारीख निर्धारित की है। उसने जमानत की गुहार लगाते हुए 31 जुलाई को याचिका दाखिल की है। गौरतलब है कि विधु गुप्ता को इस मामले में 3 जुलाई 2025 को गिरफ्तार किया गया था और तब से वह न्यायिक हिरासत में हैं। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के निवासी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...