प्रयागराज, अक्टूबर 5 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। लीगल चैरियट एवं शंख इनिशिएटिव की ओर से कृष्णार्पित इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ में आयोजित दो दिनी 'विधिक कुम्भ यूथ कन्वेंशन का समापन रविवार को हुआ। यह आयोजन युवाओं की विधिक चेतना, संवाद और नीतिगत चिंतन को साझा मंच प्रदान करने वाला अवसर साबित हुआ। मुख्य अतिथि डिप्टी सॉलीसिटर जनरल शिवकुमार पाल ने कहा कि भारत का विधिक भविष्य युवाओं की ऊर्जा, दृष्टि और संवैधानिक समझ पर निर्भर करता है। जब युवा न्याय, नैतिकता और संवैधानिकता के पक्ष में खड़े होते हैं, तब समाज में वास्तविक परिवर्तन की शुरुआत होती है। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि विधि केवल पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का सशक्त माध्यम है। सम्मेलन की विशेषता रही इसकी आठ समितियां। जैसे लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा, यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली, यू...