गोपालगंज, जनवरी 15 -- थावे। नए एसपी विनय तिवारी ने गुरुवार को थावे में पूजा-अर्चना के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जिले में विधि-व्यवस्था बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपराध, भू-माफिया और शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को भी चेतावनी दी कि जनसेवा में लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने एक माह पूर्व थावे दुर्गा मंदिर में हुई आभूषण चोरी के मामले में शेष बचे आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया तथा मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत करने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...