दरभंगा, नवम्बर 13 -- लहेरियासराय। मतगणना को स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त तथा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए सिटी एसपी अशोक कुमार ने गुरुवार को बहादुरपुर थाना अंतर्गत एकमी घाट स्थित चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रतिनियुक्त पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को सभी प्रकार के वाहनों की जांच के लिए आवश्यक निर्देश दिये। इधर, मतगणना को स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त तथा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सघन वाहन जांच की जा रही है तथा संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...