चाईबासा, अगस्त 17 -- चाईबासा। मां मनसा की पूजा को लेकर श्रद्धालुओं निर्जला उपवास रखकर घट पूजा करने के लिए स्थानीय जुबली तालाब पहुंचे। यहां पर स्नान-ध्यान कर जल लेकर मां मनसा के मंडपम में पहुंचे। शाम को मां की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। पूजा के उपरांत पुजारी ने मां मनसा की कथा सुनाई गई। फिर श्रद्धालुओं ने जल ग्रहण कर व्रत तोड़ा। धार्मिक महत्व और मान्यताएं : मां मनसा को शिव की मानस पुत्री और नागराज वासुकी की बहन माना जाता है। कहा जाता है कि मां मनसा की पूजा करने से प्राणियों को सांप-बिच्छुओं के भय से सुरक्षा मिलती है। देवी के दर्शन के समय पेड़ की शाखा पर धागा बांधकर मनोकामना मांगी जाती है। मनोकामना पूरी होने पर धागा खोलकर धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। श्रद्धा और विधि-विधानपूर्वक मां मनसा की पूजा करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं...