झांसी, नवम्बर 10 -- फोटो 13 झांसी। बाबू जगजीवन राम विधि संस्थान, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा सोमवार को बीएएल-एलबी. एवं एल-एल.बी. फाईनल इयर के छात्र- छात्राओं का विधिक साक्षरता का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम आयोजक डा. प्रशांत मिश्रा (समन्वयक) ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र- छात्राओं को बार और बैंच की कार्यप्रणाली से रूबरू कराना था और सभी छात्रों ने न्यायालयों का भ्रमण कर मा. न्यायिक अधिकारीगणों के समक्ष प्रस्तुत होकर एवं बार एसोसिएशन के पदाधिकारीगणों से मिलकर इस प्रणाली को समझा जिससे सभी छात्रों के अन्दर नई उमंग का संचार हुआ। न्यायालयों का भ्रमण करने के उपरांत सभी छात्र शंकर सहाय भवन में पहुंचे जहां पर बार एसोसिएशन के पदाधिकारीगणों से मुलाकात की और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रमोद शिवहरे एड...