प्रयागराज, अगस्त 2 -- आरके ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के तत्वाधान में प्रयाग विधि महाविद्यालय के एलएलबी एवं बीएएलएलबी विषम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण व प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत शनिवार को थाना औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण कराया गया। शैक्षणिक भ्रमण प्राचार्य डॉ. नागेन्द्र कुमार शर्मा के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी कुशल कुमार तिवारी एवं सहायक उपनिरीक्षक के मार्गदर्शन में सभी छात्र-छात्राओं का थाना के विभिन्न कार्यालय महिला हेल्प सेल, आधुनिक विवेचना कक्ष और सहायक लेखा कार्यालय का निरीक्षण कराया। थाना प्रभारी कुशल कुमार तिवारी ने छात्रों को प्रथम सूचना रिपोर्ट, असंज्ञेय अपराध, पंचनामा, बन्दी ग्रह और मालखाना एवं अपराधियों एवं महिलाओ के अधिकारों की रक्षा के लिए बनाए गए कानून तथा महिला हेल्प लाइन 1090, 1092...