मेरठ, जून 3 -- चौदह न्यायालय भवन सभागार कक्ष में ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप प्रोग्राम का शुभारंभ अचल नारायण सकलानी, प्रभारी जिला न्यायाधीश मेरठ द्वारा किया गया। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश के अनुसार एक से 30 जून तक मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, बागपत, गौतमबुद्धनगर, हापुड़ तथा शामली के विधि छात्रों के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम आयोजित हो रहा है। 20 दिन प्रोजेक्ट वर्क किया जाएगा। प्रभारी जिला न्यायाधीश ने विधि छात्रों को इंटर्नशिप के लाभ से अवगत कराया। न्यायालय की कार्य प्रणाली एवं अन्य विधिक गतिविधियों के बारे में बताया। रमेश कुशवाहा, अपर जिला न्यायाधीश ने कहा कि सभी छात्र इंटर्नशिप की सभी कक्षाओं में नियमित रूप से प्रतिभाग करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...