आगरा, सितम्बर 18 -- डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय विधि की प्रयोगात्मक परीक्षा 23 सितंबर से कराएगा। विश्वविद्यालय की ओर से बैच के अनुसार प्रयोगात्मक व मौखिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। पहले चरण में एलएलबी प्रथम वर्ष की प्रयोगात्मक परीक्षा कराई जाएगी। बता दें कि विवि की ओर से पिछले दिनों विधि की परीक्षा करायी थी। विवि की ओर से एलएलबी और बीएएलएलबी की परीक्षा करायी गयी थी। मंडल के 28 विधि कॉलेजों के छात्रों की परीक्षा विवि की ओर से नोडल केन्द्रों पर करायी थी। एलएलबी की परीक्षा 17 सितंबर तक और बीए-एलएलबी परीक्षा 15 सितंबर तक करायी गयी थी। परीक्षा समाप्त होने के अगले दिन ही विवि की ओर से प्रयोगात्मक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। नोडल प्रो. अनिल गुप्ता के अनुसार पहले चरण में एलएलबी प्रथम वर्ष की प्रयोगात्मक, मौखिक पर...