आगरा, मई 9 -- डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि की विधि परीक्षा के समय परिवर्तन की मांग की गयी है। शुक्रवार को आगरा कॉलेज के विधि संकाय में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षकों ने मई-जून माह की तीव्र गर्मी को ध्यान में रखते हुए आगामी विधि परीक्षाओं की तिथियों एवं समय-सारणी में परिवर्तन की मांग की गई। बैठक के बाद शिक्षकों ने विवि के परीक्षा नियंत्रक पत्र लिखा गया। इसमें कहा गया कि विधि एवं बीएड पाठ्यक्रमों की वार्षिक परीक्षाएं 20 मई से 7 जून 2025 तक निर्धारित हैं। इनमें विधि परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। प्रथम पाली सुबह 11 से एक बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा तीन बजे से पांच बजे तक होंगी। ऐसे में अत्यधिक गर्मी के चलते द्वितीय पाली की परीक्षा छात्र और शिक्षक दोनों के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत कष्टदायक सिद्ध होगा। ऐसे में परीक्षा समय क...