मुंगेर, मई 4 -- तारापुर, निज संवाददाता। विधिज्ञ संघ तारापुर के प्रशाल में शनिवार को आगामी सत्र 2025-27 के लिए आय-व्यय समिति एवं चुनाव पदाधिकारी के चयन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता विधिज्ञ संघ के उपाध्यक्ष विरेंद्र कुमार कुशवाहा ने की। बैठक में सर्वसम्मति से अधिवक्ता सुदर्शन कुमार को चुनाव पदाधिकारी नियुक्त किया गया। वहीं तीन सदस्यीय समिति में मिथिलेश कुमार, संजय कुमार एवं ध्रुव नारायण प्रसाद का चयन किया गया। संघ के महासचिव राजेश कुमार सिंह ने आय-व्यय से संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...