पिथौरागढ़, जनवरी 30 -- पिथौरागढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आपसी सुलह-समझौते के आधार पर मामलों का निस्तारण कर रहा है। शुक्रवार को विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मंजू देवी ने बताया कि दो जनवरी से आगामी 90 दिनों तक इस अभियान का आयोजन किया जा रहा है। बताया इस अभियान में वैवाहिक मामले, मोटर दुर्घटना प्रतिकर सम्बन्धी मामले, घरेलू हिंसा के मामले, चैक अनादरण के मामले, वाणिज्यिक लेनदेन सम्बन्धी मामले, सेवा सम्बन्धी मामले, श्रम अधिनियम के मामले, फौजदारी के शमनीय मामले, उपभोक्ता विवाद सम्बन्धी मामले, ऋण वसूली से सम्बन्धित मामले, बंटवारा सम्बन्धी मामले, बेदखली के मामले, भूमि अधिग्रहण सम्बन्धी मामले सहित अन्य मामलो का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...