पिथौरागढ़, फरवरी 20 -- विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में तहसील में विधिक सेवा समिति ने विधिक साक्षरता शिविर लगाया। शिविर की अध्यक्षता सिविल जज रजनीश मोहन ने की। जिसमें उन्होंने सभी को सामाजिक न्याय के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने सभी को सामाजिक न्याय का पालन करते हुए गरीब, पिछड़े व अशिक्षित वर्ग के लोगों को मुख्य धारा में कैसे लाया जाए, इस पर जोर देने की बात कही। कहा समाज के प्रबुद्ध शिक्षित व सक्षम वर्ग को इस दिशा में प्रयास करने होंगे। शिविर में नायब तहसीलदार देवांश, वरिष्ठ अधिवक्ता जेएस महरा, आरएस डोबाल, मनोज सिंह रावल, कमल उप्रेती, विरेंद्र सिंह मलड़ा, विजय पंत, पेशकार संजय कुमार पाठक, वरिष्ठ सहायक राजेंद्र सिंह ऐर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...