रिषिकेष, नवम्बर 20 -- संविधान दिवस के उपलक्ष्य में 26 नवंबर को स्वामी दयानंद सुखानंद कॅरिअर पब्लिक स्कूल, चंद्रेश्वर नगर के सभागार में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया जाएगा। अपर सिविल जज (जूडि) और सचिव तहसील विधिक सेवा समिति ऋषिकेश ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून आदेश पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन सुबह नौ बजे से होगा। शिविर में विधिक जानकारी दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...