गढ़वा, नवम्बर 8 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। नालसा नई दिल्ली के निर्देश पर उच्च न्यायालय झालसा के मार्गदर्शन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह-अध्यक्ष डीएलएसए मनोज प्रसाद और सचिव निभा रंजन लकड़ा के आदेश से शनिवार को आरकेसीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में, जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से मुख्य अतिथि के रूप में एलएडीसी प्रवींद साहू और नित्यानंद दुबे मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल की प्रधानाचार्य शिल्पी कुमारी ने अतिथियों को बुके देकर की। विद्यालय की छात्राओं को संबोधित करते हुए नित्यानंद ने संविधान के अनुच्छेद 21 (जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की सुरक्षा, कानून की उचित प्रक्रिया, सामान्य व्यापक दायरा) व 6 से 14 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को मौलिक अधिकार के रूप में राज्य द्वारा विधि द्वारा निर्...