दरभंगा, नवम्बर 16 -- दरभंगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव आरती कुमारी ने कहा कि माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम, 2007 पर 17 नवम्बर, 2025 को दरभंगा जिला के शहरी, ग्रामीण, पिछड़े आदि क्षेत्रों में नि:शुल्क विधिक सहायता के लिए विधिक जागरूकता कार्यक्रम सह डोर टू डोर अभियान किया जाना है। दरभंगा जिला अन्तर्गत शहरी, ग्रामीण, पिछड़े आदि क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क विधिक सहायता देने के लिए डोर टू डोर अभियान सह विधिक जागरूकता कार्यक्रम का संचालन आगामी 17 नवम्बर को किये जाने के लिए पारा विधिक स्वयंसवेक को प्रतिनियुक्त कर टीम गठित की गई है। सदर अनुमंडलीय क्षेत्र में जागरूकता को लेकर पराविधिक स्वयंसेवक नीलाम्बर मिश्रा और प्रीति कुमारी को जागरूकता के लिए प्रतिनियुक्ति किया गया है। साथ ही बिरौल अनुमंडलीय क्षेत...