बहराइच, नवम्बर 21 -- बहराइच, संवाददाता। उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया। तारा महिला इंटर कॉलेज में लगे शिविर की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के सचिव/अपर जनपद न्यायाधीश विराट शिरोमणि ने की। शिविर में सचिव द्वारा संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ करवाया गया। उसमें उल्लेखित लोकतंत्र के महत्व के बारे में जानकारी दी। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51 क में उल्लेखित 11 मूल कर्तव्यों के बारे में प्रकाश डाला गया। उन्होंने शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न रोकथाम, निषेध एवं निवारण अधिनियम, 2013, के बारे में समझाया। नालसा हेल्पलाईन नं. 15100 तथा विधिक सेवा प्राधिकरण से निःशु...