बहराइच, जनवरी 16 -- मिहींपुरवा, संवाददाता। मिहींपुरवा ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को आगा खान फाउंडेशन एवं इंडसइंड बैंक के सहयोग से संचालित समग्र ग्रामीण विकास परियोजना के तहत ग्राम पंचायत विकास योजना पर प्रधानों एवं सचिवों को प्रशिक्षित किया गया। खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार यादव ने प्रशिक्षण की शुरुआत की। बीडीओ विनोद कुमार ने कहा कि समग्र ग्रामीण विकास परियोजना के माध्यम से ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायतों में सतत विकास को बढ़ावा मिल रहा है। सरकार की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं को समुदाय तक पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है। एडीओ आईएसबी आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि पंचायतों का बेहतर विकास तभी संभव है जब हम सभी मिलकर योजनाबद्ध ढंग से कार्य करें। ग्राम पंचायत विकास योजना बनाना हमारी प्राथमिकता है, जिससे सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ समुदाय क...