हल्द्वानी, अगस्त 8 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री अवधेश पन्त के नेतृत्व में सेनानी परिवारों ने शुक्रवार को विधायक सुमित हृदयेश को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड में स्वतंत्रता सेनानियों की विभिन्न समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। महामंत्री पंत ने विधायक सुमित से भूमिहीन सेनानी परिवारों को देहरादून की भांति हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में भी 100 वर्ग मीटर रिहायशी भूखंड आवंटित करने के लिए ठोस प्रयास करने का अनुरोध किया। विधायक सुमित ने मामले में ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान शोभा बिष्ट, दीपा पांडे, इंद्र लाल आर्य, ललित पन्त, अरुण उप्रेती, शानू आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...