रांची, जुलाई 11 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा के झामुमो विधायक सुदीप गुड़िया ने सावन के पहले दिन शुक्रवार को बाबा आम्रेश्वर धाम में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। उन्होंने भोलेनाथ से गुरु जी शिबू सोरेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और विकसित और समृद्ध झारखंड का आशीर्वाद मांगा। इसके पूर्व आम्रेश्वर धाम पहुंचने पर प्रबंध समिति के द्वारा अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि आम्रेश्वर धाम आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो इसका पूरा ख्याल रखें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...