गुमला, जून 11 -- डुमरी, प्रतिनिधि। जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय एवं जरमुंडी के विधायक बीरेंद्र कुंवर ने मंगलवार को ऐतिहासिक टांगीनाथ धाम पहुंचकर शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने क्षेत्र,राज्य और देशवासियों की सुख, शांति व समृद्धि के लिए भगवान भोलेनाथ से आशीर्वाद मांगा। इस दौरान बाबा टांगीनाथ धाम समिति के सदस्यों ने उन्हें बाबा की तस्वीर भेंट कर उनका स्वागत किया। विधायक राय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वे पहले भी गुमला आते रहे हैं, लेकिन टांगीनाथ धाम पहली बार आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने इसे भोलेनाथ की कृपा बताया। उन्होंने कहा कि धाम का विकास प्राकृतिक सौंदर्य के अनुरूप होना चाहिए। यहां बनने वाले ढांचों में लोहे या टीन के स्थान पर सखुआ जैसे पारंपरिक और पर्यावरणीय सामग्री का उपयोग किया जाए। इससे यह स्थल और भी सुं...