रुडकी, दिसम्बर 23 -- रुड़की। विधायक वीरेंद्र जाती की ओर से मंगलवार को ऊर्जा निगम के अधिकारियों के आवास पर जाकर उनके घर की बिजली काटे जाने की पहल को लोगों ने खूब सराहा। सोशल मीडिया पर पूरे दिन विधायक जाती ही छाये रहे। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने कहा कि विधायक ने अधिकारियों को अच्छा सबक सिखाया है। वहीं, विधायक जाती ने कहा कि एक घंटे कि बिजली कटौती से अधिकारियों के यह हाल हो गए। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रोजाना आम पब्लिक चार घंटे से ज्यादा की बिजली कटौती की वजह से किस प्रकार परेशान होती होगी। विधायक जाती लाइनमैन की तरह सीढ़ी लगाकर अधिकारियों के आवास पर चढ़कर उनके घरों की बिजली काटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...