सिमडेगा, सितम्बर 3 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। विधायक विक्सल कोंगाड़ी ने मंगलवार को रैसियां पंचायत कांग्रेस कमेटी को नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया। उन्होंने प्रखंड अध्यक्ष सुलभ नेल्सन डुंगडुंग को पश्चिमी, मंडल अध्यक्ष राकेश कोनगाडी, सांसद प्रतिनिधि सुनील खड़िया के हाथों रैसिया पंचायत कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया गया। वहीं कंदरु कुमार नायक, पुष्पा समद और नेल्सन कुल्लू, विजय सोरेग, कोमल बागे, अरूण बागे, सुमंती सोरेंग, राकेश केरकेट्टा, कृष्णा नायक, विलियम सोरेंग आदि को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...