गंगापार, अगस्त 3 -- यमुना के उफनाने से घूरपुर क्षेत्र के तराई में बसे ग्रामीणों की परेशानी बढती जा रही है। तीन दर्जन से ज्यादा लोगों के घरों में पानी भर गया है। विधायक बारा डॉ वाचस्पति बाढ़ की सूचना कर रविवार को एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित गांव कंजासा का दौरा किया। विधायक ने प्रभावित लोगों से बातचीत की और उनको हर सुविधा दिलाने का भरोसा दिलाया। इस बीच विधायक ने एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम और अन्य राजस्व कर्मियों के साथ पंचायत भवन कंजासा में बैठक कर बाढ़ से प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करने पर चर्चा की। विधायक ने एसडीएम से कहा कि गांव में स्वास्थ्य टीम और खान पान की उचित व्यवस्था दी जाए। प्रशासन की ओर से टैंकर और अस्थाई शौचालय कंजासा गांव में पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...