धनबाद, दिसम्बर 14 -- धनबाद धनबाद विधायक राज सिन्हा द्वारा विधानसभा में थैलेसीमिया एवं सिकल सेल से पीड़ित बच्चों को हो रही चिकित्सा सुविधाओं की कमी का मुद्दा प्रमुखता से उठाने पर उनका सम्मान किया गया। शुक्रवार को उनके आवासीय कार्यालय जगजीवन नगर में रोटी बैंक यूथ क्लब के रवि शेखर एवं थैलेसीमिया सोसाइटी के अंकित राजगढ़िया ने शॉल ओढ़ाकर उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर दोनों ने धनबाद में थैलेसीमिया बच्चों के लिए डे केयर सेंटर एवं हीमेटोलॉजिस्ट डॉक्टर की व्यवस्था शीघ्र करने का आग्रह किया। विधायक ने इस दिशा में आवश्यक पहल का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...