धनबाद, नवम्बर 26 -- धनबाद। झारखंड के उत्कृष्ट विधायक का सम्मान पाने पर धनबाद विधायक राज सिन्हा को मंगलवार को जिला चैंबर ने बधाई दी। जिला चैंबर के अध्यक्ष चेतन गोयनका, महासचिव अजय नारायण लाल, विकास कंधवे सहित कई कारोबारी जगजीवन नगर स्थित विधायक आवास पहुंचे। सदस्यों ने पुष्पगुच्छ देकर विधायक को सम्मानित किया और उनकी उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं। पदाधिकारियों ने कहा कि राज सिन्हा के प्रयासों से क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिली है और धनबाद की पहचान मजबूत हुई है। विधायक ने चैंबर का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...